वेक्सिनेशन अभियान ने गति पकड़ी


बिजौलिया (ललित चावला) l बीते कई दिनों से जागरूकता के अभाव में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान धीमी गति से चल रहा था l प्रशासन की पहल पर अब स्वयं सेवी संस्थाओं सहित शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी की मदद से इस अभियान के बारे में जन जागरूकता जगाई जा रही है l जिसका असर अब वेक्सिनेशन सेंटर पर भी देखने को मिल रहा है l बताया जाता है कि आज गुरुवार को कस्बे के सीएचसी में स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र पर 290 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया l  45 वर्ष व इससे अधिक आयु के 290 लोगो को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई l किसी भी लाभार्थी में प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला l
269 लोगों को कोरोना की पहली तथा 21 लोगों को दूसरी डोज दी गई l